ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने अब ट्विटर पर ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट तय कर दी है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मस्क की मानें तो अब ट्विटर के नॉन वेरिफाइट यूजर एक दिन में महज एक हजार ट्वीट ही पढ़ सकेंगे।
Read more :Twitter New CEO : ट्विटर की नई सीईओ बनीं लिंडा याकारिनो, एलन मस्क ने किया घोषणा
नई पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ब्लू ( tweeter blue)को सब्सक्राइब करने वाले अकाउंट यानी ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइट अकाउंट्स हर रोज 10000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 1000 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 500 ट्वीट ही देख सकेंगे।
वेरिफाइड अकाउंट अब 6000 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे
एलन मस्क ने ट्वीट पर लिमिट का ऐलान सबसे पहले शनिवार रात के समय किया था. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि वेरिफाइड अकाउंट अब 6000 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट ही देख सकेंगे।
लोगों ने की थी शिकायत
आपको बताते चलें कि शनिवार शाम से कई यूजर्स ने इस बात को लेकर शिकायत की थी कि उन्हें नए ट्वीट नजर नहीं आ रहे हैं. लोगों को ऐसा लग रहा था कि ट्विटर की सर्विसेज में कोई दिक्कत है. हालांकि अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है.