रायपुर। CG BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में 500 रूपये में सिलेंडर का वादा कांग्रेस इस चुनाव में कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इशारों में संकेत दिये हैं। रायपुर हैलीपेड पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दो राज्यों में कांग्रेस सरकार कम कीमत पर सिलेंडर दे रही है, हमें कुछ घोषणाएं घोषणापत्र के लिए बचाकर रखना होगा। कांग्रेस घोषणापत्र समिति इस पर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस घोषणा पत्र में इसे शामिल कर सकती है। वैसे भी कांग्रेस की राजस्थान में गहलोत सरकार पहले से ही 500 रूपये रसोई गैस लोगों को उपलब्ध करा रही है।
इधर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में 500 रूपये में सिलेंडर देने की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान आया है। अरूण साव ने कहा कि जन घोषणा को सरकार ने पूरा नहीं किया। सरकार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दे रही है। ठगने की योजना पर काम करेगी। ठगने की नीति को जनता समझ चुकी है। विकास के काम साफ है केवल भ्रष्टाचार हुए हैं।
केजरीवाल के 6 रेवड़ियों वाले बयान पर पर CM बघेल का पलटवार
मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में अच्छी शिक्षा मिल रही है। संकट के समय सरकार की असली पहचान होती है। दिल्ली में लॉकडाउन लगते ही लोग पलायन करने लगे। छत्तीसगढ़ में बाहर से 7 लाख लोग आए, यहां से कोई नहीं गया। उस समय केजरीवाल खड़े नहीं थे जब आक्सीजन की कमी आई, हमने अपने प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्यों के लिये भी आक्सीजन उपलब्ध करने का काम किया। केजरीवाल राजनीति करते रहे लेकिन हमसे कोई बात नहीं की आक्सीजन की कमी से लोग तड़पते रहे। । पंजाब सबसे हठीला कर्जीला राज्य है , केजरीवाल को छग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कृषि और आदिवासी मुद्दे पर केजरीवाल कुछ नहीं बोले। केजरीवाल केवल राजनीति करते हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नही है।
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भूपेश बघेल का तंज-
वह संगठन के काम से आ रहे हैं या सरकारी दौरा है इसका प्रोटोकोल नहीं आया है मीडिया के माध्यम से पता चला है कि यह संगठन के लिए है और अमित शाह 2 दिन दे रहे हैं इसका यह मतलब है, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का संगठन खत्म है तभी वह 2 दिन की बैठक कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में हो राजनीतिक हलचल को लेकर कहा –
सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से पहले शिवसेना को तोड़ा, शिवसेना में आधा दर्जन से अधिक नेता थे जिनके खिलाफ सेंट्रल एजेंसी जांच कर रही थी, सारे लोग गए तो अब वो जांच बंद हो गई हैं, कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा था जैसे ही वो पार्टी छोड़ कर आए उनको भी मंत्री मंडल में जगह मिल गया। वो कल शपथ लिए, बंगाल, में असाम में, महाराष्ट्र में जितने भी नेताओं के नाम गिन लीजिए वह सारे नेता पहले भाजपा के खिलाफ बयान देते थे, जैसे ही भाजपा में गए वैसे ही वॉशिंग मशीन में बिल्कुल भी चकाचक हो गए। अब उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही, अब कोई मुख्यमंत्री बना है कोई राष्ट्रीय उप अध्यक्ष, मंत्री बना हैं, इस प्रकार से लोकतंत्र का गला घोटने का काम सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है।