दुर्ग-भिलाई : CG CRIME : जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला एवं बुजुर्गो को टारगेट किया करते थे। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 20 नग मोबाईल और एक्टीवा वाहन जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए को जब्त किया गया है।
बता दें कि हो पिछले कुछ महिने से सुबह टहलने वाली महिला, बुजुर्गो के साथ लूट की घटना सामने आ रही थी। लूटेरो द्वारा राह चलते लोगो को फोन से बात करते हुए जाते देख उनको टारगेट कर उनका मोबाईल लूट लेना तथा महिला एवं बुजुर्गो से सोने की लूट लेने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन मे लूट करनेे वाले गिरोह को शीघ्र पकड़ने निर्देश दिए गए थे। लूटरो पर सुपेला पुलिस द्वारा सतत निगाह रख कर कुछ स्थानो को चिन्हांकित कर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कि गई थी।
इसी दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही एस. सचिन उर्फ जहर एवं आदित्य यादव उर्फ डंपी को पकड़कर पूछताछ किया गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस के पूछताछ पर ज्यादा देर टिक नही पाये और अपना जुर्म स्वीकार किया, आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा थाना सुपेला, स्मृति नगर, वैशाली नगर, मोहन नगर, भिलाई भट्टी आदि स्थानो से मोबाईल छिनने की घटनाओं को अंजाम दिया है।
आरोपीगणों के कब्जे से 20 नग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा वाहन को पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया है।