हरियाणा सरकार(haryana ) ने राज्य में कुंवारों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, हरियाणा में जल्द ही कुंवारं को पेंशन मिलेगी. बता दें कि, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 60 साल के अवविवाहित बुजुर्ग की मांग पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने यह फैसला लिया है. इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा. हालांकि, पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी।
हरियाणा(haryana ) में कुंवारों के लिए पेंशन शुरू करने को यहां के बिगड़े लिंग अनुपात से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जो पहले काफी खराब रहा है. हालांकि, पिछले 10 सालों में हरियाणा के लिंग अनुपात में 38 अंकों का सुधार आ चुका है. साल 2011 में प्रदेश का लिंगानुपात 879 था, लेकिन अब 2023 में एक हजार लड़कों के पीछे लड़कियों की गिनती बढ़कर 917 हो गई है. वहीं 2020 में यह बात सामने आई थी कि, हरियाणा में एक लाख 35 हजार लड़कियां जो अब उम्रदराज हो चुकी हैं, वो ऐसी हैं, जो पश्चिम बंगाल, असम, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से खरीदकर लाई गई थी.
इन लोगों को भी पेंशन(pension ) देने पर हो रहा विचार
वहीं कुछ लड़कियां सीधे खरीदी गई तो कुछ दिल्ली के रास्ते हरियाणा पहुंची. पिछले तीन सालों से पुलिस रिकॉर्ड में ऐसे कुछ ही मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन अभी भी यह सिलसिला जारी है. हरियाणा में अविवाहितों के साथ ही गरीब विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है. हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती है. इस राशि के जरिए वह सम्मान से रह सकती है. इसलिए पुरुषों को भी सरकार विधुर पेंशन देने पर विचार कर रही है.