ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। ACCIDENT NEWS : मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर के पास एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ब्रेक फेल हो जाने की वजह से तेज रफ्तार कंटेनर ने कई वाहनों को भी टक्कर मारी और राजमार्ग पर स्थित होटल में घुस गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है. हादसे वाली जगह पर पास के गांव से आए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है।
तब तक स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील के धुले जिले में मौजूद है. यह इलाका मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. आज (मंगलवार, 4 जुलाई) दोपहर 12 बजे पलासनेर के पास यह सड़क हादसा हुआ है.
मरने वालों की संख्या 12 से बढ़ने की आशंका
दोपहर 12 बजे के आसपास एक कंटेनर मुंबई आगरा हाईवे से होकर पलासनेर गांव के पास से गुजर रहा था. इतने में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और यह पास ही एक होटल के अंदर जा घुसा. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और करीब 10 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज शुरू
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज शुरू है. लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने का काम शुरू है. कंटेनर हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. ब्रेक फेल होने के बाद जब यह सड़क किनारे के होटल में घुसा तब होटल के बाहर कई और वाहन खड़े थे. यह कंटेनर उन्हें रौंदता हुआ होटल में घुस गया. इससे होटल के बाहर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 12 बजे करीब हुए इस हादसे के बाद मरने वालों की तादाद बढ़ती हुई जा रही है. पहले पांच लोगों की मौत की जानकारियां सामने आ रही थीं, अब यह संख्या एक दर्जन तक पहुंच चुकी है. घायलों का इलाज शुरू है. पुलिस टीम बचाव कार्य में लगी हुई है.