चंडीगढ़ प्रशासन ने शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) (प्राइमरी टीचर कक्षा एक से पांच तक) की भर्ती निकाली है।
read more : CG JOB NEWS : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए काम की खबर, पर्यवेक्षकों के 440 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
एज लिमिट
21 से 37 साल
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा। यह टेस्ट 150 नंबर का होगा। टेस्ट में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होना चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
एससी- 500 रुपये
अन्य- 1000 रुपये प्रति माह
खास तारीखें(important dates)
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 जुलाई 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 14 अगस्त 2023
- फीस पेमेंट की लास्ट डेट : 17 अगस्त 2023
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स(details)
- जनरल- 149
- ओबीसी- 56
- एससी- 59
- ईडब्ल्यूएस- 29
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन(qualification)
- ग्रेजुएशन की डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन यानी बीएलएड या कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड।
- सीटीईटी पास होना जरूरी।
एग्जाम पैटर्न
- 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूट, आइसीटी, अंग्रेजी, पंजाबी, हिंदी, गणित, जनरल साइंस और सोशल साइंस (15 अंक सभी) से सवाल पूछे जाएंगे।
- कैंडिडेट्स के पास 80 घंटे का आइसीटी स्किल कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी।