पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया(team india ) की सिलेक्शन(selection ) कमेटी के चेयरमैन बने हैं। BCCI ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में अगरकर के सिलेक्टर बनने का ऐलान किया, हालांकि बोर्ड ने अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने की तैयारी पहले ही कर ली थी।
उत्तर क्षेत्र से कोई उल्लेखनीय नाम नहीं होने के कारण अगरकर को यह जिम्मेदारी मिली। यही कारण है कि बीसीसीआई (bcci )ने पांच जोन में से प्रत्येक से एक-एक चयनकर्ता नियुक्त करने की अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ दिया। अगरकर की नियुक्ति का मतलब पश्चिम क्षेत्र में दो चयनकर्ता हो गए। पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला पहले ही सिलेक्शन कमेटी में काबिज हैं। इनके अलावा मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी, दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता होंगे।