बलौदाबाजार : CG CRIME : जिले में करोड़ो की ठगी कर फरार डायरेक्टर विक्रम सिंह को पुलिस ने शाजापुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमि.,जीएमआर रियलकान, जय श्री मंगलम प्रोड्यूसर और आरआरआर साइं सुंदरम रियल एस्टेट लिमि. के डायरेक्टर विक्रम सिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा लगातार 7 दिनों मध्य प्रदेश में कैम्प कर साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर व्यापारी से दो करोड़ की ठगी, तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, दो की तलाश जारी
चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमि. द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रुपयों को निर्धारित अवधि में दोगुना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त रकम को वापस नहीं किया गया।
निवेशकों से 3,45,23,429 की ठगी
इसकी शिकायत प्रार्थी रामायण यादव निवासी ग्राम धौराभाठा ने थाना भाटापारा में किया है, जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 215/2019 धारा 420,34 भादवि छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 इनामी चीट फंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 पंजीबद्ध किया गया है। पुरे जिले में इस चिटफंड कंपनी द्वारा 3111 से निवेशकों से 3,45,23,429 राशि की ठगी की गई है।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 1299 आवेदन में लगभग 2,28,45,525 रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है,
बता दें, पूर्व में चिटफंड कंपनी के 8 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक चिटफंड कंपनी के 9 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।