सीधी में मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में सरकार(Government ) की कार्रवाई शुरू हो गयी है. आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. उसका एक कच्चा मकान सहित बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया है. उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए)के तहत कार्रवाई की गयी है. सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर दिया है. आरोपी को केंद्रीय जेल रीवा में रखा जाएगा. NSA के तहत एक साल की सजा का प्रावधान है,
पाठी ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. बयान में उन्होंने कहा है प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है. आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान में है तीन लोगों का हिस्सा है. जिस तरह इसका हिस्सा था उसके अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है. बता दे इसका वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ था. इसमें प्रवेश शुक्ला सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठे एक आदिवासी युवक मुंह पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल कट गया।
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।
यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023
सबने की थी निंदा
आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है. हालांकि केदार शुक्ला ने इसका खंडन किया था. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित तमाम नेताओं ने इस घटना की तीव्र निंदा की थी. कांग्रेस नेता कमलनाथ और बीएसपी नेता मायावती ने सीधे सीधे बीजेपी पर हमला बोला था. सबने एक सुर से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।