रायबरेली। CG CRIME : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी काईवाई की है, एसओजी और मिल एरिया पुलिस टीम ने छत्तीसगढ़ से 1 क्विटंल 35 किग्रा गांजा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद गांजा की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे थे।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME NEWS : चलती ऑटो में चोरी, चालक ने यात्री के पाकेट से निकाल लिए 17 हजार रूपये, दो आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परमजीत सिंह पुत्र स्व. सतनाम सिंह निवासी पंजाब और सतीश यादव पुत्र मुन्ना निवासी मऊ गांजा की तस्करी का काम करते हैं। दोनों लंबे अरसे से गांजा की तस्करी करते रहे हैं। सूचना पर एसओजी और मिल एरिया पुलिस ने अमावां तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। तालाशी के दौरान ट्रक की केबिन से 1 क्विटंल 35 किग्रा गांजा बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
CG CRIME : आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह ट्रक उसका है जिससे वह लोग गांजा का कारोबार करते हैं। बरामद किया गया गांजा छत्तीसगढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से लाकर दिया था, जिसे वह और सतीश ट्रक के डाले में बने केबिन में लादकर लखनऊ बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया पिछले कई दिनों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर एसओजी और मिल एरिया पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को धरदबोचा है।