सरिया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रायगढ़ लोकसभा के समन्वयक अमित सिन्हा भी दिल्ली में कॉन्ग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए। दिल्ली के कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यशाला में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से संबद्ध नेताओं को मिलजुल कर पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया ।
कांग्रेस के एससी ,एसटी ,ओबीसी और अल्पसंख्यक विभागों की ओर से आयोजित लीडरशिप डेवलपमेंट राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस संबंध में सरिया से पहुंचे अमित सिन्हा ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यशाला में कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम जमीनी स्तर पर होता है । इसके लिए हमें अपने सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। यहां आयोजित इस अभियान में मौजूदा और नई पीढ़ी के नेता दोनों शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस नेता के राजू ने भी कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक के बीच ऐसे नेता तैयार करना है। जो अपने समुदाय के दर्द को समझे और उनके कल्याण तथा विकास के लिए काम करें । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पार्टी कैडर से आग्रह किया कि वह जमीनी स्तर पर नेतृत्व विकास करने में मदद करें। कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली पहुंचे अमित सिन्हा ने आगे बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिविर में यह भी कहा कि स्थानीय नेतृत्व से लड़ना शुरू कर दे और उनके खिलाफ शिकायत करें । आपको स्थानीय नेतृत्व के साथ समन्वयक में काम करना होगा।
आने वाले चुनाव में पार्टी के जीत का मूल मंत्र दिया
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम लगातार संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं जब तक आप मजबूत नहीं होंगे, अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे या खुद में आत्मसम्मान नहीं पैदा करेंगे। तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते। इस तरह से पार्टी के हित में कार्य करने पर बल दिया तथा आने वाले चुनाव में पार्टी के जीत का मूल मंत्र दिया।