पश्चिम बंगाल में शनिवार यानी आज 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं. इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.
read more : Bengal Violence : हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव, मौके पर पुलिस बल तैनात….
कूचबिहार के फोलिमारी में हिंसा भड़क उठी है। वहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आज सुबह हमलावरों ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास को गोली मार दी. घटना फलीमारी की है। बूथ संख्या 4/38 पर बम फेंके गए और गोलीबारी की गई है. एक सीपीआईएम उम्मीदवार अनिता अधिकारी के घायल होने की खबर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की वोटिंग के बीच अब तक 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. कल रात से मरने वालों में 5 टीएमसी और एक बीजेपी का कार्यकर्ता था। पश्चिम बंगाल के सीताई में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है. वहां मतपत्रों में आग लगा दी गई है. घटना के बाद खासा बवाल हो गया है।
मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी लाइनें लगीं
बंगाल पंचायत चुनाव में लोगों की वोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। यहां से जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें मतदान शुरू होने के पहले ही लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थीं। साउथ 24 परगना के बसंती इलाके में तो लोग बारिश के बावजूद छाता लेकर खड़े थे। वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई।
9,013 सीटों पर निर्विरोध चुने गए हैं उम्मीदवार
राज्य में ग्राम पंचायत की कुल 73,887 सीटें हैं, जिनमें से 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। वहीं, भाजपा के 63 उम्मीदवार, कांग्रेस के 40 और CPM के 36 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे।साल 2018 के पंचायत चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 58,692 में से 20,078 यानी 34.2% सीटों पर फैसला निर्विरोध रहा था। इनमें से करीब सभी सीटें TMC ने जीती थीं।