पंजाब : BIG NEWS : पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी (Former Deputy CM OP Soni) को 2016 से 2022 की अवधि के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को गिरफ्तार किया है.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, राज्यसभा में अनुमोदन के संबंध में किया आग्रह
विजिलेंस टीम के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपये थी, जबकि खर्च 12,48,42,692 रुपये था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी ओपी सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां बनाईं थीं.
विजिलेंस टीम के प्रवक्ता ने कहा कि जांच के बाद ओपी सोनी के खिलाफ अमृतसर रेंज के पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.