महासमुंद। CG NEWS : जिले में प्रशासनिक ताना शाही का एक और नमूना देखने को मिल रहा है। गणित के दो शिक्षकों से राजस्व विभाग के दफ्तरों में करा जा रहा है बाबू गिरी। स्कूल में गणित के शिक्षक नहीं है, विद्यार्थी पिछले एक साल से गणित विषय की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों के सैकड़ों शिकायत के बाद भी ना गणित के शिक्षक की स्कूल में व्यवस्था की गई ना ही पदस्थ शिक्षकों को स्कूल वापस किया गया है।
मामला महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेरकेल खुर्द पूर्व माध्यमिक शाला और ग्राम पंचायत ठाकुरदिया खुर्द के हाई स्कूल का है। पूर्व माध्यमिक शाला में गणित के शिक्षक के पद पर पदस्थ प्रवीण प्रधान को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पिछले एक वर्षों से अटैच कर दिया गया है। वहीं ठाकुरदीया खुर्द के हाई स्कूल के गणित के शिक्षक दुष्यंत कुमार चौधरी को पिथौरा तहसील कार्यालय के निर्वाचन शाखा में अटैच किया गया है। जिस वजह से दोनों स्कूल में पिछले एक साल से गणित के शिक्षक नहीं है और छात्र-छात्राओं की गणित की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों और पालकों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।