Heavy Rain : देश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश से हालात बदतर हो गई है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी सोमवार(10 जुलाई) को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हो रही भारी बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर घोषणा की कि 10 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
यमुना का जलस्तर बढ़ रहा
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से यमुना का जलस्तर काफी बढ़ रहा है और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक, इसके मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है। सीडब्ल्यूसी के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर रविवार दोपहर एक बजे 203.18 मीटर था, जबकि खतरे का स्तर 204.5 मीटर है।
सीडब्ल्यूसी ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से एक बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है। उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई इलाकों में ‘भारी से बहुत भारी’ बारिश दर्ज की गई है।