ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Sawan 2023 : सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस पूरे महीने में हर दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना शिव का महीना होता है. इस साल सावन 10 जुलाई से हो रही है और 31 अगस्त को सावन का महीना समाप्त हो जायेगा. जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त समेत पूरी डिटेल्स.
इन्हें भी पढ़ें : Sawan 2023 Live: कण-कण में शिव : सावन के पावन माह में रहें शिवभक्ति में लीन, जानिए पहले दिन कैसे करें भोलेनाथ की पूजा
Sawan 2023 : पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है. इस दिन पंचक भी रहेगा. साथ ही इस दिन दिन रेवती नक्षत्र का प्रभाव भी है. सावन के पहले दिन पंचक लगने के कारण यदि आपके मन में रुद्राभिषेक करने के शुभ मुहूर्त को लेकर कोई प्रश्न उठ रहा है तो बता दें कि ज्योतिष के अनुसार सावन में कभी भी पंचक या भद्रा काल लगता है तो उस समय में पूजा पाठ करने पर कोई रोक नहीं होती है. कारण यह है कि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं और सभी ग्रह नक्षत्र उनके अधिन हैं. इसलिए इस पूरे दिन आप बिना किसी संशय के निश्चिंत होकर व्रत और शिव पूजा, अनुष्ठान कर सकते हैं.
Sawan 2023 : पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री
पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि.
- सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
- घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
- सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
- शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
- भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
- भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
- भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
- भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.
Sawan 2023: कब-कब रखे जायेंगे सावन सोमवार व्रत
- पहले चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक जिसमें दो सावन सोमवारी व्रत पड़ेंगे-
- पहला सावन सोमवार व्रत- 10 जुलाई
- दूसरा सावन सोमवार व्रत- 17 जुलाई
- इस बीच मलमास 18 जुलाई से आरम्भ होकर 16 अगस्त तक रहेगा. जिसमें पड़ने वाले सोमवार व्रत मान्य नहीं होंगे.
- दूसरे चरण में सावन 17 अगस्त से 31 अगस्त तक है इसमें भी दो सावन सोमवारी व्रत पड़ेंगे-
- तीसरा सावन सोमवार व्रत- 21 अगस्त
- चौथा सावन सोमवार व्रत- 28 अगस्त
सावन सोमवार 2023 डेट लिस्ट
- पहला सावन सोमवार- 10 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
- सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
- सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
- सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
- सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
- सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त.
Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार को लग रहा पंचक
सोमवार 10 जुलाई को पंचक शाम के समय 6 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा.