पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव वाले दिन जमकर हिंसा हुई थी. आज 697 बूथों पर फिर मतदान हो रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे हैं जो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं
read more : CG Election 2023 : BJP का चुनावी अभियान तेज : अमित शाह इसदिन फिर आएंगे छत्तीसगढ़, भाजपा नेताओ की लेंगे बैठक
बता दें कि, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थी. हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई और कई लोग घायल हो गए.अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए आज दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है. इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।
हिंसा वाली जगहों पर फिर से मतदान पर फैसला
मतदान खत्म होने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) राजीव सिन्हा ने शनिवार की शाम को कहा था कि सुपरवाइजर और रिटर्निंग अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद वोट से छेड़छाड़ की शिकायतों पर गौर करने और हिंसा वाली जगहों पर फिर से मतदान पर फैसला किया .
मतदान के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए रविवार (9 जुलाई) को पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि उन सभी बूथों पर सोमवार (10 जुलाई) को फिर से मतदान होगा जहां ग्रामीण चुनावों के लिए मतदान रद्द घोषित कर दिया गया है. एसईसी ने रविवार शाम को एक बैठक की, जिसमें वोट से छेड़छाड़ और हिंसा की रिपोर्टों का अध्ययन किया गया.
कुल 697 बूथों पर होना है मतदान
अधिकारियों ने बताया कि जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ हैं, इसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं. हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान होगा, जबकि उत्तर में और दक्षिण 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. कुल 697 बूथों पर आज मतदान होना है