राजनांदगांव। CG NEWS : शहर में बारिश से पूर्व मुख्य सड़कों का जीर्णोद्धार करते हुए डामरीकरण किया गया। जो पहली बारिश में ही उखड़ गई। वहीं, शहर की भीतरी सड़कों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में विभिन्न सड़कों में बारिश का पानी भरने लगा है और जर्जर सड़क पर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने आज सड़क से जुड़े तीन मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम आयुक्त के नाम सड़क से जुड़े नाम तीन अलग-अलग मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें राजनांदगांव शहर की जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए गुरुद्वारा चौक से मानव मंदिर चौक तक और हमाल पारा क्षेत्र सहित सदर लाइन की सड़क का नवीनीकरण होने के बाद पहली बारिश में ही इन सड़कों से डामर उखड़ गया है इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप ठेकेदार और नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं तीन दिवस के भीतर शहर की समस्त सड़कों के गड्ढों को भरने और 5 दिवस के भीतर सड़क पर लगे सभी बंद स्ट्रीट लाइटों को सुधारने की मांग की गई है। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के नेता किशुन यदु ने कहा कि सड़क में सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। शहर की सड़कों के मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिस पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा है कि 5 दिवस के भीतर सभी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किए जाने की बात कहीं गई है।
भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम उपायुक्त को अपनी इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। राजनंदगांव नगर निगम द्वारा शहर की बाहरी सड़कों का मरम्मत कराया गया, लेकिन शहर के भीतरी सड़कें अभी भी जर्जर है। बारिश के मौसम को देखते हुए भी नगर निगम द्वारा इन सड़कों के रख -रखाव को लेकर ध्यान नहीं दिया गया और अब हालात यह है कि बारिश का पानी सड़क के गड्ढों में भर जाने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे देखते हुए भाजपा पार्षद दल ने ज्ञापन सौंपा है।