पखांजूर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पखांजुर इलाके में जंगली हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत की खबर सामने आया था। जहाँ युवक खेत में हाथी दिखने पर उससे छेड़खानी करते हुए सेल्फी ले रहा था। जिस पर हाथी ने पलट कर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
खबर पखांजूर से जंगली हाथी द्वारा कुचलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गया। इस दुःख की घड़ी में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पखांजूर क्षेत्र लखनपुर पहुंचे। कमरेश हलदार को भटकते जंगली हाथी द्वारा कुचल कर मार दिया गया ! मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और 5 साल की बेटी और 8 माह का छोटा बेटा है। जिनके पिता का मृत्यु होने पर भरण पोषण का गंभीर समस्या खड़ी हो गई है उनके लिए अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने उनके घर में जा कर वास्तविक स्थिति को जाना और उनके द्वारा शासन प्रशासन से भरण पोषण हेतु कम से कम 40 से 50 लाख रुपया एवं उनके 12 वी पास पत्नी को वन विभाग में उनके योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिया जाने के लिए मांग किए। आगे चलकर उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके अपने पिता को खो चुके बच्चों को एक सहारा मिले।