बिलाईगढ़ : CG NEWS : सरिया नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तहसील सरिया में नवीन तहसील भवन का स्थल में परिवर्तन करने की मांग को लेकर आज नगर के जागरूक नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि नवीन तहसील भवन निर्माण अन्यत्र किया जाए।
विदित हो कि नगर पंचायत सरिया के द्वारा स्थल चयन कर भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी व्याप्त है। नगर पंचायत के पार्षदों में भी स्थल चयन को लेकर कलेक्टर महोदय को स्थान परिवर्तन की मांग कर बैठे।
विधायक प्रकाश नायक के पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरिया क्षेत्र के वर्षों पुराने बहुप्रतीक्षित मांग पर सरिया को तहसील का दर्जा दिया गया। जिस पर अंचल में हर्ष व्याप्त है। विगत दिनों विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान भी जागरूक नागरिकों ने स्थल चयन को लेकर नाराजगी प्रगट किया था।
बता दें कि जिस जगह पर नवीन तहसील भवन का निर्माण प्रस्तावित है। उक्त स्थल खेल मैदान के लिए सुरक्षित है और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रायगढ़ राहुल शर्मा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के सहयोग से खेल मैदान बनाने में योगदान रहा है। तब से लेकर अब तक उक्त स्थल खेल ग्राउंड के नाम से सुरक्षित है। यहां नवीन तहसील भवन निर्माण को लेकर नगर पंचायत के पार्षदों तथा आम नागरिकों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, युवा वर्गों ने स्थल परिवर्तन की मांग किया है। इसी बात को लेकर समय-समय पर विधायक महोदय से भी चर्चा की गई और उन्होंने भी जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद भी स्थल परिवर्तन नहीं होने पर आज सोमवार को आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा और मांग किया है कि खेल मैदान को सुरक्षित रखते हुए नवीन तहसील भवन निर्माण अन्यत्र किया जाए। इसके लिए सरिया में पर्याप्त भूमि है।
आंचलिक किसान संघ के अध्यक्ष मोहन पटेल ने बताया कि सुरक्षित खेल मैदान भविष्य में स्टेडियम के रूप में विकसित होगा, साथ ही साथ जनहित एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह विशाल परिसर खेल ग्राउंड के साथ-साथ नगर के सार्वजनिक उपयोग हेतु भी काम आएंगे। तहसील कार्यालय बनने पर यह सुरक्षित स्थल बेजा कब्जा का भेंट चढ़ेगा और धीरे-धीरे खेल मैदान का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
नवीन तहसील भवन अन्यत्र करनु की मांग करने वालों में नगर पंचायत सरिया के पार्षद एवं छत्तीसगढ़ कृषि कल्याण परिषद के सदस्य शरद यादव, पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार ,पार्षद नरेश सिदार, पार्षद गोपाल शर्मा, पार्षद बोधराम सिदार, पार्षद गीता अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण शराप, पार्षद रुकमणी सिदार, मुरलीधर पाणिग्राही, एल्डरमैन अमित सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेश स्वर्णकार, एल्डरमैन अजय शराप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक ,किसान, व्यापारी, युवा वर्ग ने ज्ञापन में हस्ताक्षर कर मांग किया है।