टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर ऐसी-ऐसी ड्रेसेज बनाती हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाएं। कभी उन्होंने पॉलिथिन से ड्रेस बनाई तो कभी फूलों से अपने शरीर को ढका। लेकिन हद तो तब हो गई, जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने खाने-पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा और उनसे अपने लिए ड्रेस बना डाली।
अपने वीडियो में वह उस कॉटन कैंडी को निकालकर खाती हुई भी दिखाई दीं। इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
- Advertisement -
Urfi Javed की फोटो देख कंफ्यूज हुए फैंस, बोले- OMG कुछ पहन ही नहीं रखा है…
कीवी से बनाया उर्फी ने बिकिनी टॉप
- Advertisement -
उर्फी जावेद ने कुछ वक्त पहले कीवी फल से अपने लिए बिकिनी टॉप बनाया था। फोटो में उनका अतरंगी अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए थे।
नाश्ते से उर्फी ने ढका शरीर
अपने एक वीडियो में तो उर्फी जावेद टॉपलेस थीं। लेकिन हैरा
Urfi Javed : उर्फी ने शेयर की अपने इस बॉडी पार्ट की फोटो, देख कर दंग रह गए फैंस
उर्फी जावेद ने च्विंगगम से बनाया टॉप
हाल ही में उर्फी जावेद ने च्विंगगम से अपना टॉप बनाया। वह अपने वीडियो में च्विंग गम खाती दिखीं और उसे शरीर पर पहने भी नजर आईं। उनकी यह टॉप देख लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया।