ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Virat Kohli : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिससे उसकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम को WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदलने की मांग तेज हो गई है।
इन्हें भी पढ़ें ; ICC ODI Ranking : ODI रैंकिंग में Virat Kohli ने मारी उछाल, इस साल जड़ चुके है 2 शानदार शतक
विराट बढ़िया विकल्प
भारत के पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद ने बड़ा देते हुए विराट कोहली को दोबारा टेस्ट कप्तानी सौंपने की मांग की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर चयनकर्ता ऐसा सोच रहे हैं तो कोहली भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उप-कप्तान बन सकते हैं तो कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट की मानसिकता क्या है। उन्होंने आगे कहा कि अगर चयनकर्ता रोहित से आगे सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट भी टेस्ट कप्तानी को लेकर एक विकल्प हो सकते हैं।’
Virat Kohli ने 7 साल कप्तानी संभाली
इण्डिया लके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2014 से लेकर 2021 तक करीब 7 साल टीम इंडिया की कप्तानी की। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और भारत ने सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इसी वजह से उन्हें कप्तानी दिए जाने की मांग उठी है।
12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दोरे पर है, जहां उसे 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई को पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा।