उत्तराखंड। Accident News : हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच एक बुरी खबर आई है। जहां गंगोत्री में भूस्खलन के दौरान वाहनों के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिर गई. इन पत्थरों के नीचे दबने से मध्य प्रदेश के चार निवासियों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में गंगोत्री के गंगनानी के पास एक पहाड़ से गिरे मलबे में चार तीर्थयात्री दब गए, जिस वजह से उनकी जान चली गई.
दरअसल, सोमवार देर शाम गंगोत्री धाम से दर्शन करके लौट रहे मध्य प्रदेश के एक यात्री वाहन पर पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर, मलबा गिर गया। जिस कारण 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 7 घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तीन वाहनों में 30 यात्री सवार थे, जिसमें एक वाहन पर भारी मलबा गिरने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। इस कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू बैंड, बंदरकोट, गंगनानी, सुनगर, सुखी टॉप, यमुनोत्री नेशनल हाइवे होजरी डाबर कोर्ट के पास भारी भूस्खलन से रास्ता बंद हुआ है तो वही एक दर्जन से भी ज्यादा संपर्क मार्ग भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आने से बंद हुए हैं। जिला प्रशासन ने यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी है, जो यात्री जहां पर है उनके लिए वहीं पर रहने और खाने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।