आज 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. इस दौरान अलग-अलग ज़िलों में जमकर हिंसा भी हुई थी. चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे.
काउंटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। इसके बावजूद दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट की खबर है। वहीं, विपक्षी दलों का आरोप है कि उन्हें मतदान केंद्र नहीं जाने दिया जा रहा है।बंगाल में 8 जुलाई को वोटिंग हुई थी। हालांकि मतदान के दौरान कई बूथों पर हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी हुईं। 65% मतदान हुआ था। शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जुलाई) को 19 जिलों के 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई। वोटिंग 69.85% हुई और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
टीएमसी 452, बीजेपी 21 पर आगे
टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है.
अच्छा रहा मतदान प्रतिशत…
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
राज्यपाल करेंगे दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा
घड़ी में 8 बजते ही पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे.