फिंगेश्वर थाना से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मार्ग से तेज रफ्तार से गुजर रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदेश में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार पिछले 10 महीनों में सडक़ हादसों में कमी आई है। प्रदेश में 2021 में 10287 हादसे हुए, जबकि 2022 में 2.23 फीसदी बढ़कर 10057 हादसे हुए हैं। इसमें रायपुर जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2021 में 1442 सडक़ हादसे में 387 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इसी अवधि में 2022 में 1462 हादसों में 434 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा हुए हादसे में 1.3 फीसदी और 12.15 मौत ज्यादा है।