दुर्ग। CG BREAKING : मंगलवार सुबह रायपुर की ओर से दुर्ग डबरापारा सर्विस रोड और रेलवे पूल को आवागमन के लिए खोला गया। सर्विस रोड के संधारण और फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर इस रास्ते को विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया गया था। यहां पर पुलिया के साथ सड़क सकरी होने के कारण 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब रायपुर की ओर से आने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
नेशनल हाईवे में फ्लाईओवर का निर्माण और आवाजाही के लिए अनुपयोगी साबित हो रही रायपुर से दुर्ग की ओर सर्विस रोड को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। वाहन चालकों को सुगम यातायात का लाभ दिलाने मंगलवार को सर्विस रोड को आवागमन के लिए खोल दिया गया। सर्विस रोड का पूरी तरह से चौड़ीकरण कर सीमेंटीकरण करने के साथ इसे एक नया स्वरूप प्रदान किया गया है। रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे वाहन चालकों को सर्विस रोड से आवाजाही करने अब सुरक्षित आवागमन प्राप्त हो सकेगा। सर्विस रोड के आरंभ होते ही यहां से गुजरने वाहन चालकों की कतार लग गई।
नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने सर्विस रोड का शुभारंभ किया। सड़क के शुभारंभ के पूर्व इसे पूरी तरह से व्यवस्थित कर सड़क में अनावश्यक रूप से पड़े बेकार सामानों को हटाया गया। सर्विस रोड के शुभारंभ को लेकर डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूल की टेस्टिंग के बाद इसे खोल दिया गया है। बहरहाल सर्विस रोड का शुभारंभ होने से निश्चित ही वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा। हाईवे में यातायात के दबाव पर भी अंकुश लगेगा। सर्विस रोड के बेहतर रखरखाव के लिए इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने की जरूरत है।
बता दे कि डबरापारा पुलिया की चौड़ाई कम थी। इसके कारण डबरापास में अक्सर जाम लगता था। अब सर्विसलेन की पुलिया की चौड़ाई 7 मीटर होने से गाड़िया बिना रुकावट के निकल जाएगी। इससे जाम से मुक्ति मिलेगी।