पांडुका। समीप ग्राम पंचायत तौरेंगा के मौलीपारा स्थित पुराने खंडहर हो चुके आदिवासी आश्रम शाला भवन का कायाकल्प निर्माण लगभग 15 साल बाद किया जा रहा है वहीं जंगल से लगे इस आश्रम शाला में लगभग 7 फीट लंबा अजगर सांप बीती रात्रि से आकर बैठा था।
read more : Raipur News :BJYM का प्रदर्शन: निरीक्षक के पैर में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
आपको बता दे जिसकी जानकारी वहां रहने वाले और काम करने वाले मजदूरों को पता नहीं था फिर अचानक दोपहर 4: बजे काम कर रहे एक मजदूर की नजर उस पर पड़ी और सब लोग अजगर सांप को आश्रम शाला से निकलने जुटे रहे। फिर उसे बांस के डंडे से उठाकर आश्रम शाला के बाहर सड़क किनारे लाय फिर।ग्रामीणों सहित जतमाई माता के दर्शन करने।वाले राहगीरों की भारी भीड़ लग गई मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मी भी पहुंचे और उन्होंने संबंधित वन विभाग के बिटगार्ड को बुलाकर अजगर सांप को सुरक्षित जंगल में छुड़वाया बता दे की जंगल से लगे होने के कारण यहां जंगली जानवरों और साप बिच्छू का पहुंचना आम बात है।
खाने की तलाश में निकल आया बाहर
विभाग के अनुसार अजगर काफी धीमी गति से चलते है। मगर भूख लगने पर अपने निवाले की तलाश में निकलते समय इनकी चार से दस किमी प्रति घंटे रहती है। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों या अन्य किसी तरह की हलचल मिलते ही यह तेज आवाज के साथ झपट रहा था जिसके चलते लोग सहम जा रहे थे।
नागेश तिवारी की खबर