रायपुर : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हर दिन आरोप प्रत्यारोप कर रहे है, इसी कड़ी में भाजपा नेता संदीप शर्मा और अनुराग अग्रवाल ने पीडीएस के 600 करोड़ घोटाले पर खाद्य मंत्री से जवाब मांगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में लव जिहाद बढ़ने का मामले पर राज्य सरकार को घेरा। वहीँ कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इन आरोप को निराधार बताया।
एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता संदीप शर्मा और अनुराग अग्रवाल ने पीडीएस घोटाले होने भूपेश सरकार के कार्यों पर सवाल उठाया। इस दौरान संदीप शर्मा ने कहा की पीडीएस के 600 करोड़ घोटाले पर खाद्य मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे है, विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है मंत्री गोलमोल जवाब दे रही है, विधानसभा में कुछ बोलते है बाहर कुछ और बोलते है, धर्मांतरण मामले में कवर्धा, बस्तर, सरगुजा बिरनपुर घटना होने के बाद के बाद धर्मांतरण करने वालो के हौसले बुलंद है।
कांग्रेस मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की भाजपा के पास प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा नेता बयान देते समय यह भूल जाते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 सालों की अपेक्षा भूपेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।