Snapchat : इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल ज्यादातर लोगों की कमाई का जरिया बन रहे हैं. कंटेंट क्रिएटर्स इन दिनों उभर कर सामने आ रहे हैं, दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखा कर प्लेटफॉर्म से मोटी कमाई कर रहे हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह Snapchat से भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप पर भी हर दिन हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : WhatsApp Channels : वॉट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब इंस्टाग्राम की तरह पर बनेंगे फॉलोवर्स, ऐसे काम करेगा ‘चैनल’
इस तरह काम करता है Snapchat
Snapchat का खास फीचर है Snaps भेजना, इसमें फोटो या वीडियो दोनों शामिल हैं. ये Snaps शेयर होने के कुछ सेकंड के बाद गायब हो जाते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए Snaps ऐसे शेयर करें. सबसे पहले Snaps भेजने के लिए, स्क्रीन के सेंटर में कैमरा आइकन पर क्लिक करें और किसी भी एक फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें. Snap को अपने दोस्तों को भेजने से पहले इसमें फिल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट एड कर सकते हैं.
Snapchat: Spotlight फीचर से ऐसे करें कमाई
इससे पहले ये जानें कि Spotlight फीचर क्या होता है और कैस काम करता है- स्पॉटलाइट आपको दुनिया भर के यूजर्स के साथ short videos बनाने और शेयर करने देता है. इसमें टॉप स्पॉटलाइट Snaps को रिवॉर्ड मिलता है! जिसे आप रीडिम कर सकते हैं.
- इस रिवॉर्ड को हासिल करने के लिए अपना बेस्ट वीडियो स्नैप्स को स्पॉटलाइट में सबमिट करें.
- अगर Snapchatters बेस्ट Snap सबमिट करते हैं तो उन्हें Crystals Award मिल सकता है – जिसे पैसों में रिडीम किया जा सकता है.
- इसमें पेमेंट अलग-अलग इंगेजमेंट मेट्रिक्स और फैक्टर्स पर बेस्ड होती है. ये दूसरे क्रिएटर्स के क्रिएटर्स स्पॉटलाइट परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है. यानी दूसरे क्रिएटर्स की Snaps से आपकी Snaps बेस्ट होनी चाहिए.
Spotlight फीचर से पैसे कमाने के लिए एलिजिबिलिटी
- अगर स्पॉटलाइट सबमिशन या Snap स्टार से Snap क्रिस्टल के लिए एलिजिबल हैं, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा और My Profile में भी इन्फॉर्म किया जाएगा जहां क्रिस्टल हब ओपन करने के लिए ‘My Snap Crystals’ पर क्लिक कर सकते हैं.
- पेमेंट हासिल करने के लिए Community Guidelines, Spotlight Guidelines, Terms of Service और हमारी स्पॉटलाइट टर्म्स को फॉलो करना होगा.
- स्पॉटलाइट से आपके द्वारा हटाया गया कोई भी स्नैप पेमेंट के लिए एलिजिबल नहीं होगा.
- Snapchatters सबमिट किए जाने के 28 दिनों तक एक ही Snap के लिए कई बार रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं, जब तक कि सबमिशन लाइव रहता है.