सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दो बाइक के आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई है इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर वहीं मौत,दो की हालत गंभीर है । घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पीढ़ा इलाके की है । फिलहाल इस पूरे हादसे की कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है ।
read more : CG ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा: आमने-सामने 2 बाइकों की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
रोड एक्सीडेंट से यह स्पष्ट होता है कि सड़क दुर्घटना में काफी लोग प्रभावित होते हैं। इन्हें जन-धन की हानि होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। बिना हेलमेट चलने से ज्यादातर मौतें हो रही है। सड़क दुर्घटना को रुकने के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। इससे हादसा में होने वाले मौत में 45% तक कमी हो सकती है। ज्यादा संख्या में मालवाहक वाहन से हुई है। मालवाहक गाड़ियों से सफर के के लिए मना किया गया।