कोरबा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला से उत्तरप्रदेश के एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एक मामला सामने आया है। जहां पति ने मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखकर शिक्षका बनाया। फिर पत्नी ने नौकरी लगते ही बेवफा हो गयी, और गैर मर्द के साथ रहने लगा। शिक्षिकी की बेवफाई का ये पूरा मामला बालकों थाना क्षेत्र का हैं।
हम आपको बता दें कि कोरबा में भी उत्तरप्रदेश ज्योति मौर्य जैसी ही एक कांड हुआ है। मजदूर पति ने मजदूरी कर पत्नी को शिक्षिका बनाया। लेकिन अब नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने मजबूर पति को छोड़ दिया है। इसके बाद मजबूर पति अपंनी पत्नी के खिलाफ शिकायत करने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच गया। जहाँ उन्होंने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया और पत्नी पर उचित कार्यवाही की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार यह ठीक एसडीएम ज्योति मौर्या से मिलती जुलती कहानी है। जो कोरबा जिले से सामने आई है। शांति कुमार कश्यप (38) ने बताया कि – मेरा विवाह दिनांक 06 मई 2011 को शिक्षिका पत्नी उम्र 34. वर्ष के संग हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। जो कि इस दौरान हम दोनों के दाम्पत्य जीवन में 2 पुत्री का जन्म हुआ। लेकिन शिक्षिका बनने के बाद पत्नी ने मुझे छोड़ (धोका) दिया है। वह किसी गैर मर्द के साथ रहने लगी है। 10 जुलाई 2021 से ही वह मेरे साथ नहीं है। इस बात की जानकारी जब पीड़ित शख्स ने अपने सास-ससुर को देना चाहा, तो उल्टे लड़की के माता-पिता ने उसी के खिलाफ भड़का दिया गया। इसके बाद से शिक्षिका अपने पति को छोड़ने के साथ ही उसके अंकसूची, जमीन की रजिस्ट्री के कागजात सहित जेवरात लेकर अपने साथ चली गयी हैं। पीड़ित पति का आरोप हैं कि तलाक लिये बगैर ही उसकी पत्नी गैर पुरूष के साथ ना केवल रह रही हैं, बल्कि हाल ही में उसने तीसरे बच्चें को जन्म दिया हैं।
शिक्षिका पत्नी की बेवफाई से परेशान शख्स ने अब डीईओं कार्यायल पहुंचकर अपनी पत्नी पर कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। वही इस शख्स को अब पत्नी की सफलता के लिए किये गये मेहनत पर भी अफसोस हो रहा हैं। पीड़ित पति का कहना हैं कि इससे अच्छा होता वह शादी के बाद घरेलू पत्नी की तरह रखता, कम से कम परिवार की खुशियां तो बनी रहती। लेकिन आज पत्नी के शिक्षिका बनने के बाद बेवफा हो जाने से ना केवल वह बल्कि पूरा परिवार परेशान हैं। अब मैं अपनी पत्नी के खिलाफ ठोस कार्रवाई चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उसे बर्खास्त कर दिया जाए।