जशपुर। CG NEWS : जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा के अंतर्गत बीती रात को एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को तोड़कर कर घर में रखे अनाज को भी चट कर गया। जहां मंगलवार की रात को करीबन 8 बजे मुड़कुंवा बस्ती में हाथी अचानक आ धमका गांव में हाथी देखकर ग्रामीण घर छोड़ कर भागने लगे और अफरा तफरी मच गई।
जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में हाथी का उत्पात जारी है। जहां कई ग्रामीण लगातार हाथियों के कारण से परेशान हो रहे हैं। बीती रात को बिहाबल गांव में दो घरों को अकेले घूम रहे हाथी ने तोड़ाफोड़ कर घर में रखे कई क्विंटल अनाज को हाथी ने अपना खुराक बना लिया। घर के सदस्य हाथी के आने की सूचना पर घर से निकलकर दूसरे जगह चले गए थे। लगातार कांसाबेल क्षेत्र में जंगल किनारे बसे घरों को हाथी ने लगातार निशाना बना रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर मौजूद होकर रहे। जिन घरों में लोग हैं उन घर को खाली कराया गया और वहीं हाथी को भगाने की व्यवस्था में लगे रहे। हाथियों के भय से ग्रामीण रात को बाहर करने पर मजबूर हो गए।
रात भर हाथी के कहर से लोग एकजुट होकर रतजगा करते रहे। वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान ने बताई की दल से बिछड़ कर हाथी भटक रहा है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के साथ जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। हाथी पर लगातार वन विभाग की टीम निगरानी रख रही है, साथ ही नुकसान हुए घरों का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा।