कोरबा। CG NEWS : टमाटर के दाम को लेकर चर्चा जोरों पर है। आम तौर पर ₹20 किलो मिलने वाला टमाटर ईन दिनों 100 के पार है। अब इसकी चोरी भी शुरू हो गई है। कोरबा जिले में एक सब्जी व्यवसाई के घर से 25 किलो टमाटर की चोरी हो गई है। सब्जी व्यवसाई ने इसकी शिकायत बाकायदा मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई है।
ALSO READ ; CG CRIME : सुने मकान में लाखों की चोरी करने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 लाख के जेवरात बरामद
बता दें कि टमाटर के दाम बढ़ते ही चोरों की नजर अब टमाटर पर है। टमाटर का स्टॉक करने वालों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। सोने चांदी की तरह टमाटर की हिफाजत हो रही है। कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर में 5 कैरेट (125 किलो) टमाटर स्टॉक करके रखा था। सब्जी व्यवसाई बाजारों में टमाटर का व्यवसाय करता है। लेकिन 5 कैरेट टमाटर में से बीती रात एक कैरेट या 25 किलो टमाटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सब्जी व्यवसाई कैलाश ने इसकी शिकायत थाने में जाकर की है। कैलाश का कहना है कि आसपास के लोगों ने ही इसकी चोरी की है। जिन्हें मालूम है कि मेरे पास बड़ी तादाद में टमाटर का स्टाक है। पुलिस ने मुझे जांच करने की बात कही। टमाटर काफी महंगा है। मुझे इस चोरी से काफी नुकसान हुआ है।