रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी सुरेश राव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी के कमल विहार में हुए मर्डर का हुआ खुलासा, इस वजह से आरोपी ने भिक्षु का सिर कुचला
प्रार्थी विजेंन्द्र वर्मा हनुमान नगर, मठपारा निवासी ने 11 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रोफेसर कालोनी में मकान का निर्माण कराने के उसने दौरान महेश्वरी ट्रेडर्स के संचालक सुरेश राव से भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करवाने हेतु संपर्क किया। जिस पर सुरेश राव ने कम कीमत में सप्लाई करने का वादा कर प्रार्थी से 12 लाख रूपए ले लिया और भवन निर्माण सामग्री सप्लाई नहीं किया। इसके बाद प्रार्थी द्वारा ने अन्य जगह से भवन निर्माण सामग्री लेकर मकान को बनवाया, लेकिन मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण सुरेश राव के द्वारा 12 लाख रुपए ठग लेने के कारण नहीं हो सका।
RAIPUR CRIME : वहीं प्रार्थी द्वारा सुरेश राव से रूपए वापस मांगने पर एक शपथ पत्र (इकरारनामा) जिला कोर्ट प्रांगण रायपुर में गवाह योगेश वर्मा नानक राम साहू के समक्ष नोटरी तैयार कर दिया। जिसमे प्रतिमाह 25 से 30 तारीख के बीच में 50,000 से 1 लाख अप्रैल माह 2023 से देने का इकरार किया है परन्तु सुरेश राव के द्वारा शर्त के मुताबिक आज तक रूपये वापस नहीं कर कम कीमत में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने की झांसा देकर 12 लाख रू. लेकर धोखाधड़ी किया गया।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में FIR दर्ज़ कर किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश राव सन्यासीपारा, थाना खमतराई निवासी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाइल जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।