बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर्स की भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, ऑफिसर्स की भर्ती बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हेड ऑफिस और विभिन्न ब्रांच में होगी।
read more : GOVT JOB NEWS: युवाओं के लिए सुनहरा मौका: एम्स भुवनेश्वर ने कुल 775 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
स्केल 2 और स्केल 2 ऑफिसर
उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन (एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग 55 फीसदी) किया होना चाहिए। साथ ही सीए/सीएमए/सीएफए जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन भी डिजायरेबल है। स्केल 2 ऑफिसर पद के लिए तीन साल और स्केल 3 के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
खास तारीखें(important dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख : 13 जुलाई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 25 जुलाई 2023
उम्र सीमा(age limit )
स्केल 2 : 25 से 38 साल
स्केल 3 : 25 से 28 साल
एप्लीकेशन फीस(application fees )
अनारक्षित/इडब्ल्यूएस/ओबीसी : 1180 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग : 118 रुपये
वैकेंसी डिटेल्स(vacancy details )
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 400 पद भरे जाएंगे। इनमें से 100 पद अधिकारी स्केल III के लिए हैं और 300 पद अधिकारी स्केल II के लिए हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार शामिल होने की तारीख से 02 वर्ष के बांड पर सिग्नेचर करेंगे।