रायपुर। CG NEWS : पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने पर मोहन मरकाम ने बयान जारी किया है, वहीं नाराजगी की खबरों से इंकार किया है। अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था और पिछले एक साल से बोनस के रूप में काम कर रहा था। मोहन मरकाम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए अध्यक्ष को सभी जरूरी संगठनात्मक सहयोग देंगे और सब मिलकर 2023 में फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
CG NEWS : पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मोहन मरकाम का बड़ा बयान, नाराजगी की खबरों को लेकर कही यह बात@MohanMarkamPCC @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel #CGNews #deepakbaij #Congress #cgcongress pic.twitter.com/vphzxed3yI
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) July 13, 2023
संगठन से हटाए जाने के बाद मंत्री के रूप में नियुक्ति की संभावनाओं पर मोहन मरकाम ने कहा कि ऐसी कोई जानकरी उन्हें नही है। मोहन मरकाम ने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वे किसे नियुक्त करेंगे किसे हटायेंगे ये मुख्यमंत्री जानेंगे।
बीजेपी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से हटाए जाने को आदिवासी वर्ग का अपमान बताए जाने पर मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी को पहले अपने घर को देखना चाहिए और दूसरे के घर में झांकने से बचना चाहिए। मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी ने अपने तत्कालिन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को विश्व आदिवासी दिवस के दिन हटा दिया था। इसलिए उन्हें आदिवासी अपमान की बात करने का कोई हक नही है।