बिलासपुर। CG NEWS : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 13 से 18 जुलाई 2023 तक किया जायेगा। इस के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होंगी। तो कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां –
01. दिनांक 13 से 17 जुलाई, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 13 से 18 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 13 से 17 जुलाई, 2023 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 13 से 18 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 13 से 18 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 14 से 18 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 13 से 16 जुलाई, 2023 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 14 से 17 जुलाई, 2023 तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 15 जुलाई, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 15 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 13 से 18 जुलाई, 2023 तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 13 से 18 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 13 से 17 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।