ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : INDW vs BANW T20 : टीम इंडिया और बांग्लादेश वीमेंस क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में बांग्लादश ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके बावजूद भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जमाया है.
इन्हें भी पढ़ें : INDW vs BANW: रोमांचक मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 102 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 40 रनों की पारी खेली. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 28 रन बनाए. टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. बांग्लादेश के लिए रबिया सुल्तान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, सुल्ताना खातून ने 2 विकेट, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोरना अख्तर को 1-1 कामयाबी मिली.
INDW vs BANW T20 : इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते उतरी बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्तान ने 42 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. लेकिन लक्ष्य बड़ा नहीं होने के कारण मेजबान टीम को सीरीज की पहली जीत मिल गई. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मिनू मनी और देविका वैद को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.