मझगांव डॉक शिपबिल्डिंग लिमिटेड युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 466 पद पर भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 466
ड्राफ्ट्समैन (मैकिनिकल) – 20 पद
इलेक्ट्रीशियन – 31 पद
फिटर – 66 पद
पाइप फिटर – 26 पद
स्ट्रक्चरल फिटर – 45 पद
स्ट्रक्चर फिटर (एक्स – आईटीआई) – 50 पद
इलेक्ट्रीशियन (एक्स – आईटीआई) – 25 पद
आईसीटीएसएम – 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 30 पद
आरएसी – 10 पद
पाइप फिटर (एक्स – आईटीआई) – 20 पद
वेल्डर – 25 पद
सीओपीए – 15 पद
कारपेंटर – 30 पद
रिगर – 23 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रॉनिक) – 30 पद
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा कंप्यूटर यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम की संभावित तारीख अगस्त महीने में है. इस संबंध में डिटेल में जानकारी कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाती रहेगी. एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड कुछ समय में वेबसाइट पर रिलीज होंगे. ऐसा तब होगा जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. लास्ट डेट 26 जुलाई 2023 है.