जगदलपुर। CG ACCIDENT NEWS : गुरुवार दोपहर नारियल से भरा ट्रक पलटने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर नारियल हटवाकर करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया जा सका। इसके बाद बाइक सवार का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा परपा थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से ट्रक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली। इस पर मजदूर बुलाकर ट्रक पर लदी नारियर की बोरियां हटवाई गईं। फिर ट्रक सीधा करवाकर युवक का शव नीचे से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक सूर्यपाल बघेल तोकपाल में सीएसईबी में ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था।