रायपुर। CG BIG NEWS : एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन दिया जावे, इसी मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 18 जुलाई को रायपुर में एल बी संवर्ग के शिक्षक जंगी प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। इसके लिए सभी जिला में शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी हड़ताल की सूचना दे चुके है।
शिक्षक एल बी संवर्ग में क्यों है आक्रोश –
- संविलियन के बाद प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना नही किया गया।
- वेतन निर्धारण की विसंगतियों को दूर नही किया गया।
- जनघोषणा पत्र में किए वादा के बाद भी क्रमोन्नत वेतनमान नही दिया गया
- पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से नही दिया गया
- सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर नही किया गया।
- केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन का लाभ नही दिया गया।
राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन में शामिल होंगे हजारों शिक्षक –
18 जुलाई को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन की तैयारी के लिए सभी जिला व ब्लाक में मोर्चा के पदाधिकारी बैठक ले रहे है, एल बी संवर्ग के शिक्षक धरना व रैली में शामिल होने एकजुट हो रहे है। सभी शाला के शिक्षक सामूहिक हड़ताल मे रहने आवेदन पत्र दे रहे है।
एल बी संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश –
मांगो को लेकर सरकार की हठधर्मिता के चलते एल बी संवर्ग के शिक्षकों में काफी आक्रोश है, सभी 18 जुलाई को रायपुर जाने का मन बना चुके है। अभी से ही रायपुर जाने की व्यवस्था कर रहे है।