रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने परिवारजनों से फोन पर बात करके उन्हें आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने तीजन बाई के परिवार से कहा कि हम हर तरह से आपके साथ हैं और स्वास्थ्य लाभ हेतु हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
प्रसिद्ध पड़वानी गायिका पद्मश्री एवं पद्मविभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर
प्रसिद्ध पड़वानी गायिका पद्मश्री एवं पद्मविभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर हैं। वे गृह ग्राम गनियारी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। तीजन बाई स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में हैं। उनका निरंतर जांच एवं उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।गौरतलब हैं कि दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना के निर्देश पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) की टीम तथा हमर क्लिनिक गनियारी की चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली अग्निहोत्री, नर्सिंग दल एवं बीईटीओ सैय्यद असलम द्वारा आज 14 जुलाई को पद्म विभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य जांच की गई। तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।