गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर से भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला सामना आया है। द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट के फैसले के मुताबिक अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को स्पेशल ड्रेस कोड का पालन करना पड़ेगा जिसके अनुसार छोटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं की अब मंदिर में एंट्री नहीं होगी। मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक(as per information ) जगत मंदिर द्वारका की गरिमा को बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर ही कपड़े पहनने होंगे।
read more : CG CRIME NEWS : जुआरियों पर चला पुलिस का डंडा, 6 सटोरिये गिरफ्तार, 52 पत्ती ताश सहित नगद रूपये जब्त
बता दें कि मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी हाल ही में नया ड्रेस कोड(dress code ) लागू किया गया है। इसके अलावा यूपी और मध्यप्रदेश के कई मंदिरों में भी पहले से ही ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों से भारतीय संस्कृति का पालन करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें मंदिर में उचित पोशाक पहनने के लिए बोला जा रहा है।
आखिर क्यूं लिया गया फैसला
मंदिर के चारों ओर लगे बोर्ड्स में लिखा है कि मंदिर दर्शन (temple )करने की जगह है, खुद का प्रदर्शन करने की नहीं। मंदिर दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश करें। हाफ पैंट, मिनी टॉप, छोटे कपड़े, बरमूडा, नाइट सूट, फ्रॉक, मिनी स्कर्ट और रिप्ड जींस आदि जैसे कपड़े पहनकर लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह निर्णय मंदिर आने वाले कुछ श्रद्धालुओं की शिकायत पर लिया गया है।