ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया है. यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा देगा. यह क्रिएटर्स को ट्विटर पर कमाने का एक नया तरीका प्रदान करेगा. यह प्रोग्राम उन क्रिएटर्स के लिए एक अच्छा अवसर है जो ट्विटर(twitter ) पर अपने काम को शेयर करते हैं और अपने फॉलोअर्स से जुड़ना चाहते हैं.
read more: Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मेडिकल स्टोर, रोजना होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
एक ट्वीट से यह भी पता चलता है कि लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने ऐड शेयरिंग रेवेन्यू के एक हिस्से के रूप में ट्विटर से 25,000 डॉलर (21 लाख रुपये) कमाए. कई यूजर्स को कम्पंसेशन के तौर पर 5 लाख रुपये से ज्यादा मिले हैं.यह कार्यक्रम उन सभी देशों में उपलब्ध होगा जहां स्ट्राइप पेआउट्स को सपोर्ट मिलता है. प्लेटफॉर्म ने कहा, ‘हम इनिशियल ग्रुप की शुरुआत कर रहे हैं जिसे पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए इनवाइट(invite ) किया जाएगा.’
पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू(renvue ) में हिस्सा मिल सकता है
कंपनी ने ‘क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग’ पेज पर कहा, ‘हम क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग को शामिल करने के लिए अपनी क्रिएटर मोनेटाइजेशन पेशकश का विस्तार कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा मिल सकता है