दुर्ग। CG CRIME NEWS : जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय वितरण प्रणाली दुकानों में खाद एवं चावल चोरी, नकबजनी की घटनाएँ घटित हो रही थी। जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में थानों एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। आरोपी के कब्जे से चावल, कृषि खाद एवं घटना में प्रयुक्त टाटा डीआई वाहन जिसकी कीमती करीबन 9 लाख बरामद किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिसके परिणामस्वरूप घटना के समय लिये गये फूटेज में एक संदिग्ध वाहन टाटा देखा गया। माजदा वाहन की पहचान सुनिश्चित कर लगभग 50 किलोमीटर के अंतर्गत लगे हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। जिससे आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हुई।
वाहन के जाने मार्ग का पीछा कर टीम राजनांदगांव पहुँची। जहाँ पता चला कि इस तरह की घटना पूर्व में अजय जैन एवं उसके साथियों के द्वारा की गई थी। सीसीटीवी में दिखे वाहन में वाहन स्वामी अजय जैन की पत्नी के नाम होना पता चला। टीम द्वारा अजय जैन की तलाश की जा रही थी। उसके घर के आसपास भी रेकी की जा रही थी, लेकिन डोंगरगॉव थाने से सूचना मिली कि राजनांदगाँव क्षेत्र में चावल, खाद की चोरी कर अपने साथियों के साथ अजय जैन अर्जुनी की तरफ आ रहा है। जिसमें मौके से अजय जैन फरार हो गया है, तो वहीं अन्य साथी माल के साथ पकड़ाए।