महासमुंद। CG NEWS : जिले से खबर आ रही है जहां महासमुंद जिला कार्यालय से महज 30 किलो मीटर दूर ग्राम गढ़सिवनी के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज सुबह शिक्षकों की कमी और स्कूल के प्रिंसिपल के दुर्व्यवहार और मनमानी से तंग आकर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ हंगामा कर दिया। छात्र-छात्राओं ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर प्रिंसिपल मुर्दाबाद और शिक्षक दो के नारेबाज़ी की। मामला दोपहर 1.30 बजे जा के शान्त हुआ। प्रिंसिपल को 15 दिनों का समय दिया गया है।
बता दें कि मामला महासमुंद जिले के ग्राम गढ़सिवनी का है। जहां आज सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य के द्वारा छात्राओं और महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार व स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा कर दिया है। स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार दास पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य द्वारा छात्राओं को गंदीगंदी गाली दी जाती है। स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक को बच्चों को खेलकूद कराने के लिए शासन द्वारा दिए गए खेलकूद के सामानों को नहीं दिया जाता है। विज्ञान क्लास के छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल क्लास में प्रैक्टिकल करने नहीं दिया जा रहा है। प्रिंसिपल द्वारा लगातार स्कूल के महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत महिला शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है। सैकड़ों शिकायत के बाद भी स्कूल के प्रिंसिपल श्रवण कुमार दास पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
गढ़सिवनी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले दो-तीन साल से लगातार स्कूल में शिक्षकों की कमी है जिस वजह से छात्र छात्राओं को हाई स्कूल आरा हर सेकेंडरी की पढ़ाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी शिक्षकों की कमी के चलते गढ़ सिवनी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चे लगातार फेल हो रहे हैं। लगातार शिक्षकों की मांग किए जाने के बावजूद यहां शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। छात्र-छात्राओं के बालों को और ग्रामीणों ने बताया कि गढ़सिवनी का हाई स्कूल किसी समय में पूरे महासमुंद जिले में चर्चित था। इस स्कूल में पढ़ाई करने के लिए दूर-दूर से छात्र-छात्राएं आते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से इसी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के चलते सैकड़ों छात्र छात्राओं ने यहां से टीसी निकलवा लिया है। प्रशासन को अब इस मामले में ध्यान देना होगा।