प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आधिकारिक दौरे पर फ्रांस में थे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार (14 जुलाई) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और फ्रांस के बीच भारत के ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता हुआ है. फ्रांस ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश है. इसके पहले रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (13 जुलाई) को फ्रांस से राफेल जेट के 26 नौसैनिक स्वरूप खरीदने और तीन फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रक्षा सहयोग हमारे घनिष्ठ संबंधों का एक मजबूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. फ्रांस ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत पहल में एक महत्वपूर्ण भागीदार है.’
बैस्टिल दिवस पर फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं- PM मोदी
मैं बैस्टिल दिवस पर फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं. फ्रांस के लोगों के साथ बैस्टिल दिवस मनाना मेरे लिए खुशी और गर्व की बात थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है. मैं इस सम्मान के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों को धन्यवाद देता हूं:इससे पहले, दिन में मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने इस परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए.