WI vs IND 1st Test : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया है। मैच में रविचंद्रन अश्विन धेदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाएं। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs BAN Test Siries : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, ये 2 खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर
WI vs IND 1st Test : इस मैच में टीम ने पहली पारी में 271 रनों की लीड बनाई थी लेकिन विंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमट गई। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। मुकाबले में अश्विन ने 12 विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया।
इस मुकाबले में कैरेबियाई बल्लेबाज कहीं पर भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने टिकते नहीं नजर आए। पहली पारी मे ंकैरेबियाई टीम टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी और सिर्फ 150 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरी पारी में टीम अपने इस आंकड़े को भी नहीं छू पाई। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
WI vs IND 1st Test : यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रन बनाए। यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन बनाए। विराट कोहली ने 76 रन बनाए। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही।