राजनांदगांव : CG NEWS: Big accident while playing, 5-year-old child dies after falling into a well : जिले के सिविल लाइन स्थित एक कुएं में गिरने से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई कुएं के आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा कुएं में गिर गया। गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव कुए से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : Heart Attack : लाइव मैच के दौरान हादसा, 20 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत
जानकारी अनुसार, शहर के लेबर कॉलोनी निवासी 5 वर्षीय अनुज अग्निहोत्री आज शाम लगभग 4:00 बजे अपने दो-तीन दोस्तों के साथ कुएं के समीप खेल रहा था। इसी दौरान अनुज कुएं पर लगी जाली में चढ़ गया और बाल्टी से पानी निकालने बनी जगह से वह कुएं के भीतर जा गिरा। इसके बाद उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने उसके गिरने की जानकारी अनुज के घर पर दी। परिजनों के साथ तत्काल क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नगर सेना के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया।
घंटो की तलाश के बाद शव कुएं से बाहर निकाला गया
इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पानी से लबालब भरे कुएं में लगभग डेढ़ घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसके परिजन ही उसे मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले गए। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे को लेजाने एंबुलेंस नहीं दिये जाने से प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी दिखाई दिया। इस मामले में राजनांदगांव के एसडीएम अरुण वर्मा ने कहा कि मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था थी लेकिन आनन-फानन में परिजन ही उसे अपनी मोटरसाइकिल में ले गए।
CG NEWS : राजनांदगांव शहर के सिविल लाइन स्थित यह कुआं काफी पुराना है और ऊपर से जाली भी लगी हुई है, लेकिन बीच का कुछ हिस्सा बाल्टी से पानी खींचने खुला रखा गया है। माना जा रहा है कि अनुज इसी हिस्से से खेलते समय कुएं के भीतर गिर गया होगा। अनुज आत्मानंद स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था। हादसे में बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में मातम छाया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।