भिलाई : CG NEWS : आई टी एफ वर्ल्ड मास्टर टूर एम 200 भिलाई में शनिवार से इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस असोसिएशन के तत्वावधान में आई टी एफ वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : यूनियन क्लब में मेगा समर कैंप का आयोजन 23 अप्रैल से, अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने किया पोस्टर का विमोचन
टूर्नामेंट के डायरेक्टर एवम राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस स्पर्धा में 30,35,40,45,50,55,60,65,70,एवम 75 प्लस के सिंगलस और डबल्स के मुकाबले आयोजित किये जा रहे है. टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में राजेश पाटिल और रूपेंद्र सिंह चौहान है. आई टी एफ सुपरवाइजर के रूप में व्हाइट बेज रेफरी प्रबीन कुमार नायक (ओडिसा) है.
शनिवार को टूर्नामेंट वर्षा बाधित रहा, रविवार को खेले गए मैचेस में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसमें छग के 45+ सिंगल्स दर्शन आरोन ने अरुण कुमार साहू को 6-1,6-0,नेल्सन जातीन कुमार ने उलटफेर करते हुए प्रति के 4 सीड दीपंकर चाकी को 6-1,6-1से, और रजनीश ओबेराय ने विक्रम अग्रवाल को 3-6,6-3,10-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
वहीं 40+ सिंगल्स में भारत पटेल ने कमल किशोर को, मुकेश वर्मा ने मनीष शर्मा को 6-3, 6-2 से, 6-2,6-2 से,40+ में आशीष शुक्ला ने जगत जगत को 6-3,6-1से, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया 55+ राउंड रोबिन मुकाबले में छग के ही राजेश पाटिल ने सुधीर पांडे को 6-1,6-0 से हराकर सेमीफाइनल की टिकट हासिल की.